Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमरनाथ यात्रा : श्रीनगर में आतंकी साजिश का खुलासा

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमरनाथ यात्रा
श्रीनगर , शुक्रवार, 28 जून 2013 (15:34 IST)
PTI
श्रीनगर। अमरनाथ यात्रा में व्यवधान उत्पन्न करने के लिए पहले से ही आतंकवादियों ने धमकी दे रखी थी इसके चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जम्मू के कुपवाड़ा में आतंकियों की एक साजिश का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में हथियारों का जखिरा बरामद किया गया।

माना जा रहा है कि यह हथियार अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाए जाने के लिए एकत्रित किए गए थे।

इससे पहले पवित्र अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था गुरुवार तड़के यानी 27 जून की सुबह रवाना हो गया। अगर मौसम ने साथ दिया तो 28 जून को पहले जत्थे के श्रद्धालु 14500 फुट की ऊंचाई पर बनने वाले हिमलिंग के प्रथम दर्शन करेंगे।

यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर सेना समेत एक लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी करीब 55 दिनों तक लखनपुर से लेकर गुफा तक भक्तों की सेवा में लगे रहेंगे।

प्रतिदिन 15 हजार श्रद्धालुओं को पहलगाम तथा बालटाल के रास्ते अमरनाथ यात्रा में शामिल होने की अनुमति दी गई है। अभी तक करीब 3 लाख श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।

यात्रा का मुख्य बेस कैंप जम्मू के यात्री भवन में बनाया गया है जहां पिछले कई दिनों से चल रही तैयारियों को दो दिनों की बारिश ने तहस-नहस कर दिया है। जम्मू से लेकर बालटाल तथा पहलगाम तक के यात्रा मार्ग की सुरक्षा को सीआरपीएफ के हवाले किया जा चुका है। पहलगाम से गुफा तथा बालटाल से गुफा तक के रास्तों पर सेना और बीएसएफ भी स्थानीय पुलिस का साथ दे रही है।

अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरा होने की बात को स्वीकार करते हुए सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह पहले ही कर चुके हैं कि सेना के पास ऐसी किसी भी घटना की रोकथाम के लिए ‘कार्रवाई योजना’ है। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi